बियर्ड रखना या ना रखना एक पर्सनल च्वाइस (Having a beard) है लेकिन इस च्वाइस के साथ ये समझना बहुत ज़रूरी हो जाता है कि आप पर कौन सी बियर्ड (Style your beard) सूट करेगी. बियर्ड के साथ कैसी मुस्टैश रखें (Moustache types) और बियर्ड को कैसे स्टाइल करें. आपकी इसी कन्फ्यूज़न को दूर करेंगी ये स्टाइलिश विजय देवरकोंडा बियरडेड (Vijay Deverakonda bearded looks) लुक्स. किसी पार्टी, इंटरव्यू और डेट पर जाने के लिए ये सिलेक्टेड लुक एकदम ट्रेंडी हैं-
ये भी देखें: Safety Pin new style: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक सेफ़्टी पिन का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा तो क्या देखा!
फुल बियर्ड
अगर चेहरे पर हेयर ग्रोथ अच्छी है तो आप अर्जुन रेड्डी से इंस्पायर्ड फुल बियर्ड लुक ट्राई कर सकते हैं ये लुक कभी आउटडेटेड नहीं होती.
बियर्डस्टैश
इस रेट्रो लुक के लिए आप एक क्लासिक मुस्टैश के साथ लाइट बियर्ड पेयर कर सकते हैं. बियर्ड की हलकी ट्रिमिंग इस लुक के लिए काफी है.
मीडियम बियर्ड
हलकी स्टबल के साथ हलकी मूंछ टाइमलैस है. मीडियम बियर्ड आपकी पर्सनैलिटी को और एन्हैंस करती है.
क्लीन शेव
किसी इंपोर्टेंट मीटिंग के लिए तैयार होना तो बेझिझक डियर कॉमरेड (Dear Comrade) से इंसपायर्ड इस लुक को अपना सकते हैं.
अपनी लुक को हमेशा रीफ्रेश रखने के लिए एक तरह के स्टाइल्स की जगह ज़रूरी है अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहना.