Visually-Impaired Girls Ramp Walk: गुजरात के राजकोट (Rajkot) में नेत्रहीन लड़कियों (blind girls) ने रैंप वॉक (ramp walk) कर सभी का दिल जीत लिया है. ये शो इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड जूलरी डिज़ाइन ने आयोजित किया था.
यह भी देखें: Sargam Koushal ने जीता Mrs. World 2022 का खिताब, 21 साल बाद भारत को मिला ताज
इस शो में नेत्रहीन लड़कियों ने गाउन पहनकर बड़ी ही खूबसूरती के साथ रैंप पर वॉक किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स उन्हें स्टेज तक लेकर आता है और फिर वे अपना परफॉर्मेंस देती हैं.
इस शो के लिए इंस्टीट्यूट के मेंबर सभी लड़कियां को 15 से 20 से प्रैक्टिस करवा रहे थे. ये सभी लड़कियां VD पारेख अंध महिला विकास गृह की हैं.