Vitamin E for Eye Lashes: हर कोई चाहता है कि उसकी आंखें (eyes) खूबसूरत हों और आंखों की खूबसूरती पलकों (Eye lashes) से भी होती है. खासकर लड़कियां चाहती हैं कि उनकी पलकें लंबी और घनी हों. इसके लिए वह आईलैश एक्सटेंशन (eye lashes extention) भी करवाती हैं, जिसमें फेक लैशेज को उनकी पलकों के साथ लगाया जाता है.
वहीं अगर आप कुछ नैचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि आपको आईलैश एक्सटेंशन करवाने की जरूरत ना पड़े. बालों की ग्रोथ के लिए विटामिन ई काफी फायदेमंद होता है. आइये जानते हैं कि कैसे पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए आप कैसे विटामिन ई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रोज़ाना रात को सोने से पहले थोड़ा सा विटामिन ई ऑयल लेकर अपनी उंगलियों से पलकों पर हल्की हल्की मसाज करें. इससे आपकी पलकों को पोषण मिलता है और उनकी ग्रोथ होती है.
एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़ कर उसके अंदर का ऑयल निकाल कर पलकों पर लगाएं. इससे आपकी पलकों को पोषण और मज़बूती मिलती है.
विटामिन ई ऑयल को कोकोनट ऑयल के साथ मिलाकर पलकों पर लगाएं. कोकोनट ऑयल भी पलकों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और विटामिन ई के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल करने से पलकों को मज़बूती और चमक मिलती है.
मस्कारा ब्रश पर थोड़ा सा विटामिन ई ऑयल लगाकर अपने लैशेज पर लगाएं. इससे आपकी आई लैशेज मज़बूत और घनी होते हैं.
विटामिन ई ऑयल को नियमित रूप से इस्तेमाल करें ताकि आपकी पलकों को लगातार पोषण और मज़बूती मिलती रहे.
विटामिन ई तेल का इस्तेमाल करने से पहले एक छोटी सा स्किन टेस्ट करें क्योंकि कुछ लोगों को इससे एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है. अगर कोई रिएक्शन या परेशानी महसूस होती है तो इस्तेमाल करना बंद कर दें और किसी डॉक्टर या स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लें. इस तरह से विटामिन ई का इस्तेमाल करके आप अपनी पलकों को खूबसूरत, हेल्दी और घना बना सकते हैं.
यह भी देखें: Vitamin E: शादी में चाहिए Alia Bhatt जैसी स्किन तो 5 तरीकों से फेस पर लगाएं विटामिन ई