Papaya Face pack: स्किन में नई जान भर देगा पपीता से बना फेस पैक, जानिये घर पर कैसे करें इसे तैयार

Updated : Feb 10, 2023 17:41
|
Editorji News Desk

स्किन केयर रूटीन में पपीते को शामिल करने के लिए कई फायदे हैं. पके हुए पपीते को कई तरह के फ्रूट फेस पैक्स और दूसरे ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है.

दरअसल, पपीते में पपैन होता है जो एक पावरफुल एंज़ाइम है. इसमें विटामिन, मिनरल्स और ट्रेस एलिमेंट्स होते हैं जो स्किन को पोषण और रिजुविनेट करते हैं. पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो त्वचा पर एजिंग के लक्षणों को कम करते हैं. ये स्किन के जवां होने के गुणों को प्रोटेक्ट करते हुए कोलेजन के बनने में मदद करता है. इतना ही नहीं, पपीता स्किन पर हीलिंग इफेक्ट डालता है. पहले के दिनों में इसे घावों और चोट पर लगाया जाता था, क्योंकि ये चोट लगे सेल्स को हटाने में मदद करता था.

इसमें पोटैशियम भी होता है जो स्किन को मॉइश्चराइज़ करता है, जबकि इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स इसे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों वाला बनाता है. खास बात ये है पपीता हर स्किन टाइप को सूट करता है.

चूंकि पपीते में एंज़ाइम होता है इसीलिए ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में पपीता एक शानदार क्लींज़र की तरह काम आता है. ये डेड स्किन सेल्स को सॉफ्ट करता है और तोड़ता है जो स्किन पर चिपके रहते है और उसे अच्छे से हटाने में मदद करता है. ये खास तौर से ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है जिससे वो अधिक साफ और ग्लोइंग दिखते हैं.

पके पपीते के गूदे को फेस पैक में भी मिला सकते हैं. चलिये आपको बताते हैं पपीते से तैयार कुछ ऐसे ही फेस पैक्स के बारे में जिसे जानी मानी स्किन केयर स्पेशलिस्ट शहनाज़ हुसैन ने शेयर किया है

पपीतो को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने से पिंपल से निपटने में स्किन को मदद मिलती है और स्किन में ग्लो भी आता है. दरअसल, अगर इसे नियमित रूप से समय पर इस्तेमाल किया जाए तो पका पपीता टैन को हटाने में भी मदद करता 

नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए आधा कप पपीता, दो चम्मच पाउडर दूध और एक चम्मच शहद लें और सभी को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाने के बाद धो दें. एक हफ्ते में ऐसा दो बार करें

पपीते के गूदा और 3 चम्मच ओट्स को दही के साथ मिलाएं और होठों और आंखों के आसपास के एरिया को बचाते हुए हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें. डेड सेल्स को हटाने के साथ टैनिंग खत्म कर ये स्किन को ग्लोइंग बनाता है और स्किन टोन को भी समय के साथ हल्का करता है.

पके पपीते का गूदा और कद्दूकस किया हुआ खीरा एक साथ मिलाकर आंखों के नीचे लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. इससे डार्क सर्कल कम होते है.

स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए पपीते के गूदे में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.

बॉडी स्क्रब के लिए पके पपीते के गूदे में तिल और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं. शरीर पर हल्के हाथों से मलें और नहाने के दौरान धो लें.

सिर्फ पपीते का गूद ही नहीं बल्कि इसके छिलके को भी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

PapayaSkin glowface packskin carebeauty tips

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी