Waxing Tips: कई महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती है. वैक्सिंग की वजह से कई बार बंपी स्किन, एक्ने सहित कई स्किन प्रॉब्लम हो जाती हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप वैक्सिंग के बाद स्मूथ (smooth) और ग्लोइंग (glowing) स्किन चाहते हैं तो स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर गीतिका मित्तल (Dr. Geetika Mittal) की 5 टिप्स अपना सकते हैं.
यह भी देखें: Japanese skincare routine: जापानी स्किनकेयर हुआ पॉपुलर, जानें घर पर कैसे करें इसे फॉलो
पीरियड्स के दौरान बॉडी ज़्यादा सेंसिटिव होती है इसलिए ये सलाह दी जाती है कि आप वैक्सिंग अपने पीरियड्स के एक या दो हफ्ते बाद करवाएं.
रेटिनॉल आपकी स्किन को सेंसिटिव बनाता है और इसलिए रेटिनॉल की वजह से वैक्सिंग करते समय बालों के साथ स्किन भी हट सकती है.
एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और इससे नए सेल्स को खुलने में भी मदद मिलती है. इससे वैक्सिंग करते समय बालों को जड़ से निकालने में मदद मिलती है.
वैक्सिंग करने से पहले हमेशा स्किन साफ करें. इससे बाल अच्छे से निकल जाएंगे.
वैक्सिंग के बाद क्रीम ज़रूर लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट होगी और स्किन पर लगी हुई थोड़ी बहुत वैक्स भी हट जाएगी.
यह भी देखें: Cinnamon for skin: ड्राई स्किन से लेकर एक्ने तक, दालचीनी दूर कर सकती है ये स्किन प्रॉब्लम्स