एलीगेंसी से किसी भी फैशन स्टाइल को कैरी करना बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बहुत अच्छे से आता है, उनका चार्म ही ऐसा है कि कोई भी कलर उनपर शानदार दिखता है जो उन्हें ट्रेंडसेटर बनाता है.
यह भी देखें: Summer Fashion: गर्मियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो अपने वार्डरॉब को करें अपग्रेड
हाल ही में, सारा को इस चमकीली धूप वाली गर्मी में सफेद सलवार सूट में स्पॉट किया गया. सारा ने व्हाइट दुपट्टे के साथ व्हाइट सलवार, व्हाइट जूती पहनी थी आउटफिट के साथ पेयर किये हुए एंटीक झुमके और चूड़ियां उनके लुक में एडिशनल चार्म ऐड कर रहा था. इसके अलावा, सारा का व्हाइट को कंट्रांस्ट किया हुआ ब्लैक नेलपेंट बेहद अट्रैक्टिव लगा. इस लुक में वो जबरदस्त समर फैशन गोल्स दे रहीं थी.
वैसे सारा अली खान को ट्रेडिशनल क्वीन कहना गलत नहीं होगा. उन्हें अक्सर सलवार सूट पहने देखा जाता है. जिसमें वो बेहद फ्रेश और खूबसूरत लगती है.
यह भी देखें: Fashion Alert: फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन में दिखा यामी का 'बॉस लेडी' अवतार, फैशन सेंस पर फिदा हुए फैन्स