क्या आपको भी घूमना पसंद है? यह कहना गलत नहीं होगा कि गर्मी के मौसम में घूमने में परेशानी होती है. इसका कारण तेज धूप और लू है. खासतौर पर ट्रैवलिंग के दौरान स्किन खराब हो जाती है. ट्रैवलिंग के दौरान धूल और गंदगी के कारण न केवल चेहरा डल पड़ जाता है बल्कि चेहरे पर मुहांसे भी हो जाते हैं. ऐसे में ट्रैवलिंग के दौरान स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले घर से चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन के इस्तेमाल से न केवल टैनिंग नहीं होगी बल्कि यह स्किन को एंटी-एजिंग बनाए रखने में मदद भी करता है. साथ ही, केवल एक बार सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना काफी नहीं है. गर्मी के अनुसार दिन में कम से कम 3-4 बार सनस्क्रीन लगाएं.
ट्रैवलिंग के दौरान चेहरे पर धूल-गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करना जरूरी है. ऐसे में हर बार फेस वॉश नहीं कर सकते हैं, लेकिन चेहरे को साफ करने के लिए आप वेट वाइप्स का यूज़ करें.
ट्रैवल करते वक्त स्किन आप शीट मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन को फ्रेश रखने के साथ-साथ चेहरे पर मौजूद गंदगी को भी साफ करता है.
ट्रैवलिंग के दौरान स्किन को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. इसके लिए आप फेशियल मिस्ट और हाइड्रेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप घर पर भी स्प्रे बना सकते हैं. गुलाब जल और खीरे का रस मिक्स करके हाइड्रेटिंग स्प्रे बनाएं.
यह भी देखें: Tomato Pack: इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो टमाटर का इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी चमकती हुई स्किन