लाल लहंगे के जोड़े में शादी करना अब पुराना फैशन है. अरे नहीं-नहीं हम मजाक नहीं कर रहे. ट्रेंड फोरकास्टर अहाना खोसला ने अपनी शादी के दिन डेनिम लहंगा पहना. शायद आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन बता दें कि डेनिम लहंगा कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. अपने इस यूनिक लहंगा लुक के बारे में खुद अहाना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस लुक के पीछे का कारण भी बताया है.
अहाना हमेशा से चाहती थी कि वह एक डिफरेंट ब्राइड बनें. एक फैशन डिजाइनर की बेटी और ट्रेंड फोरकास्टर होने के नाते वह अपनी शादी में कुछ ऐसा पहनना चाहती थी, जिससे उनकी पर्सनैलिटी और पर्सनल स्टाइल नजर आए.
यह लहंगा उन्होंने अपने पिता के साथ डिजाइन किया. इस लहंगे में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई. इस लहंगे को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और ट्यूल दुपट्टे के साथ पेयर किया गया था.
कॉर्डिनेशन मैच करने के लिए दूल्हे शेहान मिनोचर ने व्हाइट ट्राउजर के साथ डेनिम बंदगला पहना. इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्लू डेनिम फुटवियर पहनें.
डेनिम वर्सटाइल, टाइमलेस और ट्रांस-सीजनल है. डेनिम को डे और नाइट, कभी-भी पहना जा सकता है. हालांकि, मेरे फादर के पास फंकी और फ्रेज जैसे काफी अजीब आइडियाज भी थे, लेकिन मेरे दिमाग में यह आइडिया क्लियर था कि यह वेडिंग लहंगे जैसा दिखना चाहिए. साथ ही मैं, चाहती थी कि लहंगे पर की गई कढ़ाई का कोई मतलब हो. लहंगे पर बनी बटरफ्लाईज और ड्रैगनफ्लाईज नई शुरुआत, बदलाव और ट्रांसफॉर्मेशन का साइन हैं.
कई इंडियन डिजाइनर्स लहंगा सिल्हुट के साथ डेनिम लुक ट्राई कर चुके हैं. सोनम और पारस मोदी द्वारा वरुण बहल, एके-ओके और एसवीए जैसे लेबल यह एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं.
यह भी देखें: Lahenga Design for Wedding Season: फिशकट से लेकर केप तक, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये लहंगे, दिखेंगी हटके