Wedding season: इन दिनों हमारी इंस्टाग्राम फीड (instagram feed) पर जो कलर ट्रेंड (trend) कर रहा है और लोग पसंद कर रहे हैं वो है आइवरी कलर. और सिर्फ हम नहीं बल्कि मलाइका अरोड़ा Malaika Arora) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) इस कलर से ऑबसेस्ड हो रहे हैं.
और, अब तो शादी के सीज़न की शुरुआत हो गई है, ऐसे में अगर आप भी इस कलर ट्रेंड को ट्राई कर चाहते हैं तो इन आइवरी कलर आउटफिट से इंस्पीरेशन ले सकते हैं. चलिये डालते हैं एक नज़र
यह भी देखें: Fashion: फिल्म गंगूबाई में आलिया भट्ट के लुक ने इंस्पायर किया विदेशी मॉडल्स का गेटअप
साड़ी (Saree)
अगर Minimal yet Elegent लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप आइवरी कलर की साड़ियों को ऑप्ट कीजिए. यकीन मानिये चिकनकारी हो या मिरर वर्क, आप इस आइवरी साड़ी लुक में सबसे अलग दिखेंगी
लहंगा (Lahenga)
शादी के इस सीज़न में कंटेम्परेरी वाइब के लिए आइवरी लहंगा बेस्ट च्वाइस है. लहंगे के साथ में ब्लाउज़ रके लिए आप डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के इन आउटफिट्स से इंस्पीरेशन ले सकते हैं
गाउन (Gown)
गाउन एवरग्रीन आउटफिट है जो कभी पुराना नहीं हो सकता है. एश्वर्या की इस ब्राइट आइवरी अनारकली गाउन ये बताने के लिए काफी है कि इस वेडिंग सीज़न आपको क्या लेना है.
को-ऑर्ड्स (Co-ord Sets)
इसमें कोई शक नहीं कि, को-ऑर्ड सेट्स किसी भी इवेंट के लिए गो-टू-आउटफिट है. को-ऑर्ड्स सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं और सिलेब्रिटीज़ की फेवरेट भी. आप चाहें तो प्रियंका चोपड़ा की इस को-ऑर्ड आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं जो उन्होंने हालही में दिवाली के लिए पहना था