Beauty Tips: शादी के सीज़न में हम अक्सर स्किन की एक्स्ट्रा केयर (care) करने लगते हैं और फेशियल (facial) के लिए पार्लर या स्पा जाते हैं, हालांकि, ग्लोइंग स्किन बनाए रखने के लिए घर पर ही चावल के आटे से देखभाल की जा सकती है. ये कोरियन ब्यूटी ट्रेंड (beauty trend) का हिस्सा है. आइये जानते हैं इसे फॉलो करने का तरीका.
यह भी देखें: Skincare tips for men: महिलाओं की तरह पुरुषों को भी होती है स्किनकेयर की ज़रूरत, फॉलो करें ये टिप्स
चावल के पाउडर में शहद और नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बना लें. फिर इसे चेहरे, गर्दन पर लगाएं. 10-15 मिनट के बाद अपने चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करें. फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
एक चम्मच बेसन में एक चम्मच चावल का पाउडर, एक चम्मच खट्टी दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं. फिर इसमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर चेहरा पानी से धो लें. हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी और एक्ने व दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद मिलेगी.
यह भी देखें: Bridal skincare tips: शादी के दिन बिना पार्लर गए ऐसे मिलेगा नैचुरल ग्लो, बस फॉलो करें ये रूटीन