Manicure and Pedicure Side Effects: हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लडकियां मैनीक्योर और पेडिक्योर कराती हैंं, लेकिन डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अग्नी कुमार बोस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर मैनीक्योर और पेडिक्योर (Nail Care Tips) के कुछ साइड इफेक्ट्स बताएं हैं.
यह भी देखें: Nail Care Tips: मेनीक्योर के बजाय इन घरेलू उपायों से नाखूनों की करें देखभाल
क्यूटिकल यानि नेल्स के आस-पास की स्किन, क्यूटिकल्स नेल्स को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं लेकिन ज़्यादातर पार्लर में डेड स्किन निकालने के लिए क्यूटिकल डैमेज कर दिए जाते हैं, जिससे नेल इंफेक्शन हो सकता है.
नेल फाइलर का इस्तेमाल नेल टिप्स को शेप देने के लिए करना होता है लेकिन कई ब्यूटी सैलून नेल प्लेट भी घिसते हैं जिससे नेल प्लेट ही नाखुन से बाहर आ सकती है.
यह भी देखें: पहली बार लगा रहीं हैं Acrylic nails तो याद रखें ये 3 बातें
एक्रिलिक नेल्स लिक्विड और पाउडर का ग्लू मिक्चर होता है जिसे ब्रश की मदद से नेल्स पर चिपकाया जाता है. एक्रिलिक नेल्स का ज़्यादा इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद कैमिकल्स नेल प्लेट को डैमेज करने का काम करते हैं.
तो अब जब भी आप मैनीक्योर-पेडिक्योर कराने जाएं तो पहले इन बातों को ज़रूर याद कर लें.