World Bamboo Day 2023: बांस से तैयार कपड़े है इको फ्रेंडली, जानिये फैशन वर्ल्ड में क्यों है इतनी डिमांड

Updated : Sep 17, 2023 17:00
|
Editorji News Desk

World Bamboo Day 2023: आपने कई वीडियो और तस्वीरों में पांडा को Bamboo पर अपना प्यार लुटाते देखा होगा लेकिन अब सिर्फ पांडा ही नहीं बल्कि कई सारी इंडस्ट्री आजकल Bamboo से बने प्रोडक्ट्स को अपना भी रही हैं और प्रमोट भी कर रही हैं. उनमें से ही एक है फैशन और Apparel की दुनिया

यह भी देखें: आइने में दिखने वाला चेहरा क्या वाकई आपका है? फिर सेल्फी में क्यों लगता है अलग?

ऐसा नहीं है कि सस्टेनिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इन दिनों बांस के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है. झोपड़ी बनाने से लेकर फर्नीचर बनाने तक सदियों से बांस का इस्तेमाल होता आ रहा है खासकर एशिया में. तब शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा कि हम बांस से तैयार कपड़े भी पहन सकेंगे. और ये तब तक कल्पना से बाहर था जबतक कि नई तकनीक का अविष्कार लोगों के सामने नहीं आया.

फैशन वर्ल्ड में बैम्बू क्लोदिंग यानि कि बांस से तैयार कपड़ों की कितनी डिमांड है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 2004-2016 तक इसके बाजार में 10,000% बढ़ोतरी हो गई

यह भी देखें: Microblading Treatment: क्या है माइक्रोब्लेडिंग ट्रीटमेंट, जो आपके फेस को दे सकता है नया लुक

इसके पीछे कई वजह है जैसे कि 

·        कस्टमर्स और मैन्युफैक्चरर के लिए इकोनॉमिक वैल्यू रखता है

·        ये महंगा नहीं बल्कि बेहद किफायती है

·        इसका टेक्स्चर शानदार होता है

·        और आखिर में ये कि बैम्बू व्यापक रूप से उपलब्ध है

चलिए अब जानते हैं कि Bamboo यानि कि बांस से कपड़ा कैसे तैयार होता है. 

बांस से कपड़ा कैसे तैयार होता है

बांस से कपड़ा बनाने के लिए एक खास किस्म के बांस का उपयोग किया जाता है, जिसमें लचीलापन सबसे ज्यादा होता है. बांस से कपड़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले बांस के गूदे यानि कि पल्प से सेलुलोज़ को निकाला जाता है और फाइबर की शक्ल दी जाती है उसके बाद फाइबर से फैब्रिक तैयार किया जाता है और फिर उसे मन मुताबिक रंगों में डाई किया जाता है. 

अगर आपने अभी तक बैंबू क्लोदिंग ट्राई नहीं की है तो चलिये बताते हैं वो 5 वजह जिसे जानकर आप इसे ज़रूर ट्राई करना चाहेंगे.

1.  इससे तैयार कपड़ा बेहद कंफर्टेबल होता है. इस फैब्रिक से आपको सिल्क जैसी सॉफ्टनेस और आराम का एहसास होगा.

2.  बांस एन्वायरमेंट फ्रेंडली बेहतरीन चीज़ों में से एक है यहां तक कि कॉटन से भी कहीं अधिक, ये बायोडिग्रेडेबेल है और सबसे अच्छी बात खुद को कीड़ों से बचाने के लिए ये Bamboo Kun नाम का नैचुरल केमिकल खुद बनाता है. 

3.  अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो ये फैब्रिक बेशक से आपके लिए है. बैंबू फैब्रिक कॉटन की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक अब्ज़ॉर्ब करता है और नमी को दूर करता है. इसमें मौजूद माइक्रो गैप्स फैब्रिक को हवादार बनाता है.

4.  बैंबू से तैयार कपड़े धोने के बाद जल्दी सिकुड़ते या फेड नहीं होते, बांस से बने कपड़े सालों साल एक समान दिखते हैं क्योंकि इसका रंग नहीं जाता है जिससे ये हमेशा नया-नया दिखता है

यह भी देखें: Sabudana History: ब्राज़ील से केरल...साबूदाना से जुड़ा ये इतिहास, जो आपको यकीनन नहीं होगा मालूम

fashionEco-friendlysustainable environmentsustainabilityBamboo

Recommended For You

editorji | लाइफ़स्टाइल

Egg Recipe: अदिति राव हैदरी ने शेयर की अंडे की ये स्पेशल रेसिपी, ब्रेकफास्ट के लिए है परफेक्ट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Jackfruit Day 2024: पहली बार इस आइलैंड में की गई थी कटहल उगाने की कोशिश, यहां से लिया गया फल का नाम

editorji | लाइफ़स्टाइल

गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल

editorji | लाइफ़स्टाइल

अनंत और राधिका की शादी की रस्म में ईशा और श्लोका का दिखा ट्रेडिशनल लुक, चुराई लाइमलाइट

editorji | लाइफ़स्टाइल

Ashadha Gupt Navratri 2024: जानें गुप्त नवरात्रि में किस वाहन पर सवार होकर आएंगी माता रानी