Difference between Sunscreen and Sunblock: सूरज की पराबैंगनी किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.लंबे समय तक इन किरणों के संपर्क में रहने से त्वचा झुलसन, झाइयां और कैंसर जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इनके प्रभाव से बचने के लिए हम सनस्क्रीन या सन ब्लॉक का इस्तेमाल करते हैं.
सनस्क्रीन एक तरह की क्रीम होती है जो हमारी त्वचा पर पतली परत बनाकर सूरज की किरणों को अंदर जाने से रोकती है. ये किरणें त्वचा में पहुंचकर नुकसान नहीं पहुंचा पातीं.
इसमें कई ऑर्गेनिक कैमिकल कम्पाउंड होते हैं जो यूवी लाइट के संपर्क में आकर कैमिकल डिफेंस के रूप में रिऐक्शन करते हैं और इन्हें अपने अंदर सोखकर यूवी लाइट के बुरे प्रभावों को स्किन तक नहीं पहुंचने देते.
सन ब्लॉक कि बात करें तो यह थोड़ा अलग होता है. यह त्वचा पर एक मोटी परत बनाता है जिससे सूरज की किरणें सीधे त्वचा पर नहीं पड़तीं. सनब्लॉक में कई तरह के मिनिरल इंग्रीडिएंट कॉम्पोनेंट जैसे टिटैनियम डायऑक्साइड और जि़ंक ऑक्साइड होते हैं जो यूवी किरणों को त्वचा के संपर्क में आने से पहले फिजिकली ब्लॉक करते हैं. सन ब्लॉक विजिबल होता है और यह स्किन के उपर नजर आता है.
ये आपकी त्वचा और आपकी जरूरत पर डिपेंड करता है. अगर आपकी त्वचा जल्दी जल जाती है या आपको क्रीम से एलर्जी है, तो सनब्लॉक आपके लिए बेहतर हो सकता है.वहीं अगर आपको ऐसी क्रीम चाहिए जो पानी में न धुले और एक्सरसाइज करते समय भी टिके रहे, तो सनस्क्रीन अच्छा ऑप्शन है.
संसक्रीम और सन ब्लॉक के इस्तमाल में भी अंतर है. सनस्क्रीन को बाहर निकलने से 30 मिनट पहले अप्लाई किया जाता है जबकि सन ब्लॉक को निकलने से फौरन पहले यूज किया जाता है. तब ही ये धूप में असरदार होते हैं.
ये भी देखें - अबू धाबी में बना बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर, स्मृति शॉप से खरीदें बेहतरीन चीजें