Bubble Face Mask: बबल फेस मास्क किसी भी और फेस मास्क जैसे शीट मास्क (sheet mask), क्रीम (cream), क्ले मास्क (clay mask) की तरह ही काम करता है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट (hydrate) करता है. इस मास्क को फेस पर लगाने से चेहरे पर बबल बनते हैं जो फेस से गंदगी और दाग-धब्बे हटाने में मदद करते हैं और आपकी स्किन को रिजूवनेट करते हैं.
यह भी देखें: Lips Sunscreen: सिर्फ चेहरे पर ही नहीं होठों पर भी सनस्क्रीन लगाना है ज़रूरी
किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम या एलर्जी हो तो डर्मेटोलॉजिस्ट से ज़रूर संपर्क करें.
और भी देखें: आइने में दिखने वाला चेहरा क्या वाकई आपका है? फिर सेल्फी में क्यों लगता है अलग?