Dry Shampoo: हर दिन बाल (Hair) अच्छे दिखें ऐसा तो सपने में भी नहीं हो सकता और हर दूसरे दिन बाल धोकर, सुखाकर, सेट करने का टाइम किसके पास है? इसी प्रॉब्लम का सल्यूशन है ड्राई शैम्पू...
यह भी देखें: Hair Care: डैंड्रफ से हैं परेशान? बालों से डैंड्रफ दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे
ड्राई शैम्पू बालों को गिला किए बिना ही साफ कर सकता है. ये पाउडर और स्प्रे (powder or spray) के फॉर्म में आते हैं जो बालों के तेल को साफ करके उन्हें घना और साफ दिखाते हैं.
लेकिन बाज़ार में मौजूद ड्राई शैम्पू कैमिकल्स से भरे होते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं ड्राई शैम्पू को घर में बनाने का तरीका.
एक कटोरी में 8 चम्मच कॉर्न स्टार्च डालें इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच कोको पाउडर डालकर मिलाएं. अगर आपके बाल गहरे रंग के हैं तो कोको पाउडर थोड़ा ज़्यादा मिला सकते हैं. मोटे मेकअप ब्रश की मदद से हेयरलाइन पर ये पाउडर लगाएं और बाल कॉम्ब करें.
तो अब जब भी कहीं जल्दी में जाना हो तो बालों को इस ड्राई शैम्पू से झटपट साफ कर सकते हैं.