Gua Sha: स्किन को बेहतर बनाने के लिए आय दिन मार्केट में कुछ न कुछ नया आता रहता है. अब मार्केट में गुआ शा और जेड रोलर (Gua Sha and Jade Roller) का चलन बढ़ गया है. अगर आप भी इसे इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में कुछ बाते जान लें.
गुआ शा एक चाइनीज़ मसाजिंग टेक्नीक है जो कुछ टूल्स की मदद से की जाती है. गुआ शा एक स्टोन होता है जो फेस का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और सूजन कम करने के काम आता है. साथ ही ये झुर्रीयां कम करने में भी मददगार है.
गुआ शा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फेस पर क्रीम या सीरम लगाएं. हल्के प्रेशर के साथ अंदर से बाहर और ऊपर की ओर गुआ शा चलाएं. मसाज गर्दन से शुरू करें. इसके बाद गले, जॉ, गाल, आखों, आइब्रो और माथे पर गुआ शा चलाएं.
ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो गुआ शा का इस्तेमाल न करें. बिना मॉस्चराइज़र के इसको यूज़ करना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. बेहतर रिजल्ट्स के लिए गुआ शा से मसाज रात को सोने से पहले करें.
यह भी देखें: Makeup Tips: गंदे मेकअप टूल्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अब अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये आपको ऑनलाइन मिल जाएगा और आजकल तो ये कॉस्मेटिक शॉप्स पर भी आसानी से मिल जाता है. इसके प्राइस की बात करें तो ये आपको 600 रुपये से लेकर 1700 रुपये तक मिल जाएगा. तो गर्ल्स देर किस बात की, जल्द करें गुआ शा को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल.