Skin Cycling: स्किन केयर (skin care) करना कुछ लोगों के लिए मुश्किल काम हो सकता है, ढ़ेरों प्रोडक्ट चेहरे पर हर दिन लगाना हर किसी को रास नहीं आता. इससे बचने के लिए नया ब्यूटी ट्रेंड (beauty trend) स्किन साइक्लिंग अपनाई जा सकती है. न्यूयॉर्क की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर व्हिटनी बोवे ने स्किन साइक्लिंग के बारे में बताया है.
यह भी देखें: Bubble Face Mask: कैसे करें बबल फेस मास्क का इस्तेमाल, जानिए आसान 5 स्टेप्स
स्किन साइक्लिंग 4 नाइट का रूटीन है. इसमें पहली रात एक्सफोलिएट करना है, दूसरी रात रेटिनॉयड लगाना है और तीसरी व चौथी रात रिकवरी नाइट है. इस दिन स्किन को हाइड्रेट करना है जिसके लिए मॉइस्राइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. पांचवी रात से ये साइकिल रिपीट करना है.
यह भी देखें: Lips Sunscreen: सिर्फ चेहरे पर ही नहीं होठों पर भी सनस्क्रीन लगाना है ज़रूरी
इससे कोई भी प्रोडक्ट आपकी स्किन पर ज़्यादा नहीं लगेगा जिससे स्किन एलर्जी नहीं होगी. वहीं हर प्रोडक्ट को आपकी स्किन पर रहकर स्किन रिपेयर करने का पूरा मौका मिलेगा.