नये साल का मतलब है अपने वॉर्डरोब को रिफ्रेश करने और अपनी पर्सनालिटी को नया रूप देने का समय, स्वेटपैंट्स से लेकर मिनीस्कर्ट तक, कई सारे फैशन लुक्स हैं जिन्हें ट्राई किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक आइए जानते हैं कि साल 2022 में कौन-कौन से फैशन स्टाइल करेंगे ट्रेंड, इनमें से किन चीजों को फॉलो करके आपको मिलेगा स्टाइलिश लुक.
यह भी देखें: Year Ender 2021: वो टॉप फैशन ट्रेंड्स जो साल भर छाए रहे
पर्ल का फैशन
मोतियों का फैशन यूं तो पुराना नहीं होता और ऐसा लगता है इस साल भी ये ट्रेंडी होगा. Pinterest’ के आंकड़े बताते हैं कि पर्ल वाले फैशन आइटम 2022 में बेहद डिमांड में होंगे. उनके मुताबिक, पर्ल गाउन, नेकलेस और यहां तक कि पर्ल थीम वाले वेडिंग डेकॉर को लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं.
नाइटवेयर: कंफर्ट के साथ लक्ज़री
यूंतो अपने सबसे कंफर्टेबल पायजामे को रिप्लेस करना तो मुश्किल है लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं कि ग्लैमर को ही भूल जाओ. अपने रोज़ाना पहने जाने वाले बोरिंग क्लोद्थ को साटिन, सिल्क या नेट वाले नाइटवेयर रिप्लेस कर सकते है और कुछ नहीं तो आप इन सबकी जगह सिल्क के शॉर्ट्स के साथ टैंक टॉप्स के भी ट्राई कर सकते हैं.
ब्राइट एंड बोल्ड कलर्स
सनशाइन येलो और इलेक्ट्रिक ब्लू से लेकर सिट्रस ऑरेंज तक, साल 2022 में इन सभी रंगों का क्रेज़ दिखने वाला है. इसका मतलब ये ब्राइट, बोल्ड और हैप्पी कलर्स का ट्रेंड हर जगह छाया रहेगा. यहां तक कि पिनटरेस्ट की मानें तो रेनबो ड्रेसेज की सर्च डबल और फ्यूशिया कलर्स के ड्रेसेज़ की सर्च चार गुना बढ़ने लगी है.
वर्क वेयर
जब ऑफिस जाने के लिए रेडी होने की बात आती है तो बिना किसी शक के हम बड़े साइज़ के सूट और रिलैक्स्ड ट्राउज़र्स पहनना पसंद करेंगे. भले ही ग्लैमरस और सेक्सी ड्रेसेज का दौर वापस आ जाए लेकिन अब भी वर्कवेयर हमेशा ट्रेंड में रहेगा
ग्लैमरस फुटवेयर
सर्च ट्रेंड्स बताते हैं इस साल हाई हील्स की डिमांड काफी बढ़ रही है. या यूं कह लें कि साल 2022 ग्लैमरस फुटवेयर ट्रेंड का साल बनने जा रहा है, इसलिए तैयार हो जाइए अपने डिस्को हील्स साथ डांस फ्लोर पर धमाल मचाने के लिए
और भी देखें: Year Ender 2021: हैवी लहंगा छोड़ अपनी शादी में साड़ी पहनकर इन एक्ट्रेसेज़ ने बटोरी वाहवाही