डबल क्लींजिंग के लिए माइसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम किस चीज़ का इस्तेमाल करना चाहिए. अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज होते हैं. डॉ आंचल पंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि यह स्किन टाइप पर डिपेंड करता है.
अगर आपकी स्किन ऑयली और एक्ने प्रोन है, तो आपको माइसेलर वॉटर यूज करना चाहिए. वहीं, अगर आपकी स्किन नॉर्मल से लेकर ड्राई है, साथ ही, आपकी उम्र 40 से ज्यादा है, तो आपके लिए क्लींजिंग बाम फायदेमंद होगा. यह डबल क्लींजिंग रूटीन का पहला और जरूरी स्टेप है.
ऑयल बेस्ड क्लींजर मेकअप, सनस्क्रीन और एक्सट्रा सीबम को हटाने में मदद करता है, जबकि वॉटर बेस्ड क्लींजर धूल, गंदगी और पसीने को हटाता है.
डबल क्लींजिंग करने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं. डबल क्लींजिंग कोरियन स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा है.
डबल क्लींजिंग प्रोसेस पोर्स को गहराई से साफ करता है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स नहीं होते हैं. इसलिए डबल क्लींजिंग फायदेमंद है.
नियमित रूप से डबल क्लींजिंग करने से स्किन साफ हो जाती है और साफ स्किन चमकदार नजर आती है. इसलिए डबल क्लींजिंग स्किन के लिए जरूरी है.
कोरियन्स की स्किन हमेशा यंग नजर आती है. इसका कारण डबल क्लींजिंग है. डबल क्लींजिंग रूटीन फॉलो करने से आपकी स्किन हमेशा यंग रहेगी. यह डेड स्किन को रिमूव करता है.
यह भी देखें; Pimples Causes: चेहरे पर हो जाती है पिंपल्स की बौछार तो कुछ भी लगाने से पहले जान लें इसके कारण