द मोस्ट आइकॉनिक मेट गाला इवेंट शुरु हो चुका है. इस इवेंट में आलिया भट्ट फेमस डिजाइनर सब्यसाची की क्लासिक शिमरी साड़ी पहनें नजर आईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेट गाला के कार्पेट पर पहली बार साड़ी पहने हुए, कौन सा इडिंयन चेहरा नज़र आया था.
इस मेगा इवेंट के लिए पहली बार बिजनेस वुमन नताशा पुनावाला ने सब्यसाची की डिजाइन की हुई गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी, जिसे अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने स्टाइल किया था. वहीं, साड़ी के साथ मेटल कॉर्सेट कैरी किया था, जिससे उनका लुक कॉफी यूनिक लग रहा था.
साल 2023 में रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने मेट गाला के इवेंट में प्रबल गुरुंग ने साड़ी इंस्पायर्ड गाउन पहना था. इस आउटफिट में एक लंबी बहती हुई ट्रेन और ग्लिटरी पर्ल्स लगे हुए थे. वहीं ईशा ने इस आउटफिट के साथ 2012 पेरिस बॉम्बे कलेक्शन से एक मिनी चैनल बैग कैरी किया था.
मेट गाला के इवेंट में आलिया ने साड़ी पहन सभी को हैरान कर दिया. शिमरी साड़ी में फ्लोरल के साथ फ्लोरल डिजाइन बेहद प्यारा लग रहा है. इस लुक को इन्हांस करने के लिए मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है. खासतौर पर माथापट्टी ज्वेलरी ने लोगों का खास ध्यान खींचा है. सिंपल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया.
यह भी देखें: Met gala 2024: रेड कार्पेट पर चलने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने Sabyasachi Mukherjee, देखें उनका लुक