Makeup Hack: यह कहा जा सकता है कि आईलाइनर लगाना आसान काम नहीं है. अगर आपको विंग्ड आईलाइनर लगाने में मुश्किल आती है, तो आप भूमि पेडनेकर का यह हैक आजमा सकते है.
विंग्ड आईलाइनर लगाने का हैक
- स्मोकी विंग्ड आईलाइनर लगाने के लिए टेप का इस्तेमाल करें.
- टेप को लोअर आउटर कॉर्नर से आईब्रो के एंड तक लगाएं.
- अब लैश लाइन के पास ब्लैक जेल लाइनर या आईशैडो लगाएं.
- अब लाइनर को छोटे ब्रश या स्मजर से स्मज कर लें.
- अब टेप को हल्के हाथों से हटा लें.
- लीजिए स्मोकी विंग्ड आईलाइनर लग गया.
यह भी देखें: LED Eyeliner Look: नए साल पर आया नया मेकअप ट्रेंड, मिनटों में ऐसे पाएं LED आईलाइनर लुक