Dandruff remedies for winter: सर्दियां आ चुकी हैं और साथ ही डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प (dandruff and dry sclap) भी. क्या आप भी इची (itchy) और रफ स्कैल्प से छुटकारा पाना चाहते हैं? यहाँ कुछ DIY उपाय दिए गए हैं जिन्हें आप डैंडरफ को दूर करने के लिए आज़मा सकते हैं.
एक कटोरी दही लें और इसे स्कैल्प पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक रखें और धो लें. दही के फायदे बढ़ाने के लिए आप इसमें काली मिर्च पाउडर मिला सकते हैं.
यह भी देखें: Hair Care Mistakes: बालों की देखभाल के नाम पर रोज़ाना करते हैं पुरुष ये गलतियां
एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं. ताज़ा एलोवेरा जेल अपने स्कैल्प पर लगाएं और इसे धोने से पहले 10-15 मिनट के लिए रहने दें. अच्छे रिज़ल्ट के लिए इसे हफ्ते में दो बार आजमाएं.
एक कटोरी में नारियल का तेल लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़कर धो लें. इससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है.
नीम की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर स्कैल्प पर लगाएं. रूखे-सूखे स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों को धोने से पहले इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें.
पानी से भरे एक मग में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इससे अपने बालों को धोएं. इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. डैंड्रफ के लिए सेब का सिरका काफी उपयोगी है.