Winter Skin Care: सर्दियां आएं और स्किन रूखी सूखी (dry skin) ना हो जाए, ऐसा शायद ही संभव होगा. सर्दी के मौसम में स्किन को थोड़ी ज़्यादा अटेंशन की ज़रूरत होती है इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ DIY फेस मास्क (face masks), जिनका इस्तेमाल करके सर्दी में स्किन का ख़्याल (skin care) रखा जा सकता है.
पपीते में मौजूद एंजाइम स्किन के डेड सेल्स (dead cells) को हटाने में मदद करते हैं. मास्क बनाने के लिए पपीते को मैश करके उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
यह मास्क सर्दियों में स्किन को रिजूवनेट करने में मदद करता है. इसके लिए दो चम्मच दही में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर तब तक लगाएं जब तक ये सूख न जाए.
एक चम्मच कोको पाउडर और कॉफी लें, इसमें शहद और दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से एक्ने में भी आराम मिलता है.
यह भी देखें: Dark Circles: डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए ये घरेलू उपाय आ सकते हैं काम
चावल स्किन के बंद पोर्स से गंदगी को हटाने का काम करता है. एक चम्मच चावल का आटा और ओटमील लें. उसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें और फिर धो लें.
प्रो टिप: किसी भी स्किन केयर का उपयोग करने से पहले स्किनकेयर एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें.