Winter Wedding Outfits: ठंड के मौसम के साथ-साथ शादी सीज़न शुरू हो गया है. शादी में अक्सर लड़कियां एथनिक पहनती हैं, जिनके साथ उन्हें स्वेटर, जैकेट या शॉल लेना पसंद नहीं होता.
चलिए हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज दे देते हैं जिनसे आप किसी भी फंक्शन में ट्रेडिशनल भी पहन पाएंगे और आपको ठंड भी नहीं लगेगी.
अगर आप किसी फंक्शन में लो नेक, बैक लेस ड्रेस पहन रहे हैं तो उसके साथ इस तरह की क्विल्टेड एथनिक जैकेट पहन सकते हैं. ये आपको गर्म भी रखेगी और इससे आपका लुक भी स्टाइलिश लगेगा.
अगर किसी आउटफिट के साथ पहले से ही जैकेट है, लेकिन वह गर्म नहीं है तो उसे सेम कलर की वॉर्म जैकेट के साथ रिप्लेस कर दें. आप वेलवेट जैकेट भी चुन सकते हैं.
आप अपने आउटफिट के नीचे 3/4 स्लीव वाला गर्म ब्लाउज पहन सकते हैं. इसे आप साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकते हैं.
अपनी एथनिक जैकेट्स को दूसरे आउटफिट के साथ मिक्स मैच करके पहन सकते हैं. इससे आपको ठंड भी नहीं लगेगी और आप स्टाइलिश भी लगेंगे.
यह भी देखें: Lahenga Design for Wedding Season: फिशकट से लेकर केप तक, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये लहंगे, दिखेंगी हटके