Chilli Flakes Lip Gloss: इंटरनेट पर कई ब्यूटी ट्रेंड वायरल होते रहते हैं लेकिन सभी ट्रेंड्स लोगों को पसंद नहीं आते, आज हम उन्हीं में से एक की बात कर रहे हैं.
इन्फ्लुएंसर जाह्नवी सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने होठों पर लिप ग्लॉस लगाने से पहले उसमें चिली फ्लेक्स मिलाती हुई नज़र आ रही हैं. इस लिप ग्लॉस को लगाने के बाद वो होठों से चिली फ्लेक्स हटा देती हैं जिससे उनके होठ लाल दिखने लगे. हालांकि इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि वो इस ट्रिक को फिर कभी ट्राई नहीं करेंगी.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग ख़ूब कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी देखें: DIY Lip Scrub: मुलायम होठों के लिए आसान DIY स्क्रब