'World's Biggest lips': बुल्गारिया के सोफिया की महिला एंड्रिया इवानोवा ने लिप्स फिलर (lip filler) करवाकर ऐसा कारनामा किया है जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है. अब महिला दुनिया में सबसे बड़े होंठ (world's largest lips) होने का दावा कर रही है. अपने जन्मदिन (birthday पर उन्होंने इस लुक के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) से फोटो शेयर की हैं.
एंड्रिया ने अपनी बॉडी मॉडिफिकेशन (body modification) की जर्नी 2018 में शुरू की थी. वे इस लुक को पाने के लिए अब तक 7.59 लाख रुपये खर्च कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वे अब भी अपने होंठों को इसी तरह बनाए रखने के लिए हर दो हफ्ते में हाइल्यूरोनिक एसिड का इंजेक्शन ले रही हैं.
उनके होंठ अब इतने बड़े हो गए हैं कि उनके नोज़स्ट्रिल बंद हो रहे हैं. इस लुक की वजह से उन्हें खाने-पीने में भी परेशानी हो रही है. इसके बाद भी महिला अब अपनी चिन को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं.
यह भी देखें: Jalebi with Aloo Sabzi: एक और फूड कॉम्बिनेशन हुआ वायरल, जलेबी के साथ खाई आलू की सब्ज़ी
अब वे अपनी चिन को लंबा और नुकीला बनाने के लिए अपने चेहरे पर और इंजेक्शन लगवाने के लिए तैयार हैं. हालांकि डॉक्टर्स उन्हें अब चेतावनी दे चुके हैं कि अब एक और इंजेक्शन उनकी ज़िंदगी को ख़तरे में डाल सकता है.