Wooden Comb: बाल बनाने के लिए ज़्यादातर लोग प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन प्लास्टिक कोंब बालों और स्कैल्प से लिए ठीक नहीं होता. इससे बाल फ्रिज़ी रहते हैं और ज़्यादा टूटते हैं. प्लास्टिक की जगह वुडन कोंब यानि लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये जानते हैं वुडन कोंब से बालों को क्या फायदा होता है.
आपके बालों की तरह, वुडन कोंब भी कार्बन बेस्ड होते हैं. इससे कम ब्रेकेज होती है और बाल फ्रिज़ी भी नहीं होते. वुडन कोंब के ब्रिसल्स भी सॉफ्ट होते हैं जो आपके बोलों पर काफी जेंटल होते हैं.
हेल्दी बालों के लिए अच्छा ब्लड सर्कुलेशन बहुत ज़रूरी है. बालों के लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करके आप इसे हासिल कर सकते हैं. अगर आप अपने बालों को वु़डन कोंब से धीरे से कंघी करते हैं, तो यह मालिश जैसा असर करेगा, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएगा.
यह भी देखें: Combing Wet Hair: गीले बालों में कंघी करना सही है या गलत? स्ट्रैट और कर्ली बालों के लिए हैं अलग अलग रूल
वुडन कोंब से बालों को पोषण मिलता है. इससे स्कैल्प में मौजूद तेल बालों तक बराबर मात्रा में पहुंचता है.
वुडन कोंब स्कैल्प पर ब्लड फ्लो बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है. यह सीबम के प्रोडक्शन को भी नियंत्रित करता है और धूल मिट्टी को दूर करने में मदद करता है.
प्लास्टिक कोंब से कई बार एलर्जी हो जाती है. वुडन कोंब से स्कैल्प पर एलर्जी होने का ख़तरा कम रहता है. ख़ासकर अगर नीम का वुडन कोंब हो तो ये ज़्यादा फायदा करता है.
वुडन कोंब से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं, जिससे उनका टूटना कम होने लगता है. साथ ही इससे दो मुंहे बालों से भी छुटकारा मिलता है.
वुडन कोंब का इस्तेमाल करने से डैंडरफ कम होता है.