Yami Gautam's Glowing Skin Secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हमेशा हेल्दी स्किन गोल्स (skin goals) देने में कामयाब होती हैं. फिल्म विक्की डोनर (Vicky Doner) की एक्ट्रेस यामी की ग्लोइंग स्किन (glowing skin) का राज़ उनके घर की किचन (kitchen) में ही छुपा हुआ है.
ब्राइटनिंग टोनर से लेकर इंस्टेंट ग्लो देने वाले DIY फेस मास्क तक, हल्दी से स्किन की सभी समस्याओं से निपटने का बेहतरीन उपाय यामी के पास है.
इन आसान DIY नुस्खों के साथ हल्दी को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें:
आधा चम्मच हल्दी में चीनी और शहद मिलाएं. इसे स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें और पोर्स को टाइट करने के लिए अपने चेहरे को आइस-कोल्ड टॉवल से साफ करें.
2 चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिला लें. पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 7-10 मिनट तक सूखने दें और फिर धो लें.
1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच नींबू और एक चुटकी हल्दी लें. सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और नेचुरल मिक्स्चर को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें.