हॉलीवुड सेंसेशन किम कार्दिशियन के सिर से लेकर पैर तक ऑल ब्लैक वाला मेट गाला लुक से लेकर स्किवड गेम 2021 के ग्रीन रेट्रो ट्रैकसूट तक... ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस साल के फैशन रनवे पर पॉप कल्चर का बोलबाला रहा लेकिन इसके साथ ही कुछ एथनिक फैशन ट्रेंड ने भी फैशनिस्टा का मन मोहा.
टीशर्ट-पायजामा और स्वेटपैंट्स में एक साल से अधिक समय बिताने के बाद साल 2021 हमारे लिए वैक्सीन लेकर आया और इसके साथ ही आया ‘न्यू नॉर्मल’ और कुछ सावधानियों के साथ हम घर से बाहर जा सके.
‘न्यू नॉर्मल’ के बीच ये कहना गलत नहीं होगा कि ये साल बेहद फैशनेबल साल रहा. चलिये देखते हैं इस साल फैशन की दुनिया में क्या ट्रेंड करता रहा.
टाई एंड डाई ट्रेंड
साल 2021 की शुरुआत से ही 90 के दशक का कलरफुल फैशन टाई एंड डाई ट्रेंड छाया रहा. साड़ी से लेकर जंपसूट, को-ऑर्ड सेट, स्कर्ट, लहंगा, टीशर्ट, स्वेटर, शॉर्ट ड्रेस हर आउटफिट के साथ इस ट्रेंड को फॉलो किया गया और सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं बल्कि टाई एंड डाई का फैशन फुटवियर्स, हैंडबैग्स, जैसे दूसरे एक्सेसरीज़ में भी दिखा
नाइटलाइफ पार्टी वेयर ड्रेसेज़
नाइटलाइफ और कॉन्सर्ट कल्चर भी दुनिया के कई जगहों में इस साल फिर से ब्रेक के बाद वापस लौटा, और इस कल्चर की वापसी के साथ ही रिवाइवल हुआ ‘पार्टी’ ड्रेस का भी. इस साल लोगों ने मिनी स्कर्ट और ड्रेस में अपने सेक्सी अवतार को फिर से फ्लोर पर उतारा.
ऑफिस वेयर क्लोद्स
न्यू नॉर्मल के साथ जैसे जैसे हम काम पर वापस लौटे, 9 टू 5 यूनिफॉर्म में हम खुद को एक बार फिर से कंफर्टेबल महसूस कराने लगे. जुलाई में वाइड लेग पैंट्स और अगस्त में ओवरसाइज़्ड सूट्स की डिमांड 109 प्रतिशत तक बढ़ ई. यहां तक कि Levi’s का स्ट्रेट लेग लूज़ फिट जीन्स भी साल 2021 की मोस्ट वॉन्टेड च्वाइस थी.
मिडरिफ फ्लॉसिंग
जो ट्रेंड पहले सिर्फ बिकिनी से शुरू हुआ था वो धीरे-धीरे हमारे शर्ट, टॉप और लहंगे के ब्लाउज़ में भी. मिडरिफ फ्लॉसिंग में मिडरिफ एरिया को हाइलाइट किया जाता है. इसमें ब्लाउज़ के साथ पतली डोरी अटैच होती है जो मिडरिफ एरिया में क्रिस क्रॉस तरीके से बंधी होती है जो काफी अट्रैक्टिव लगती है.
शरारा ट्रेंड
2021 में ऐसे कई ब्रांड सामने आए जिन्होंने कॉटन जैसे मटेरियल में हर समय पहने जा सकने वाले शरारा डिज़ाइन्स लॉन्च किए. बस देखते ही देखते बॉलीवुड, टीवी इंडस्ट्री की स्टनिंग लेडीज़ ने इस आउटफिट को अपने वॉर्डरोब में ऐसे शामिल किया की उनके डांस वीडियो से लेकर फेस्टिवल, शादियां सब इसी आउटफिट में दिखने लगे