Skin Cycling: skin slugging से लेकर skin fasting तक, इस साल यानि कि 2022 में हमें कई सारे ब्यूटी ट्रेंड्स देखने को मिले, लेकिन ऐसा लगता है कि ब्यूटी ट्रेंड्स की लंबी लिस्ट में बाज़ी मारी है स्किन साइक्लिंग ने
स्किन एक्सपर्ट्स ओर से अप्रूव्ड वायरल टिकटॉक ब्यूटी ट्रेंड स्किन साइक्लिंग सबसे इफेक्टिव है और इसके रिज़ल्ट्स भी बेहतरीन है.
स्किन साइक्लिंग 3 नाइट्स स्किन रूटीन है. इसमें पहली रात एक्सफोलिएट करना है, दूसरी रात रेटिनॉयड लगाना है और तीसरी रिकवरी नाइट है. इस दिन स्किन को हाइड्रेट करना है जिसके लिए मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि स्किन साइक्लिंग हर टाइप के स्किन के लिए फायदेमंद है.