Beauty Trends Year Ender 2022: साल लगभग ख़त्म होने को है और इस साल कई ब्यूटी ट्रेंड्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. चलिए एक बार फिर उनपर नज़र डालते हैं
यह भी देखें: Year Ender 2022: इस साल फैशन वर्ल्ड में छाया रहा ब्लेज़र ट्रेंड, इन बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें हैं सबूत
लिप ब्लशिंग ट्रीटमेंट एक सेमी परमानेंट मेकअप प्रोसेस है जिसमें लिप्स पर इंजेक्शन से पिग्मेंटिड इंक डिपॉज़िट की जाती है. इससे लिप्स भरे-भरे नज़र आते हैं और लिप लाइन भी पर्फेक्ट दिखाई देती है.
हेयर डस्टिंग एक ऐसी टेक्नीक है जिसमें बालों की लेंथ कम किए बिना ही दोमुंहे बालों को खत्म किया जा सकता है. ये प्रोसेस बालों को स्मूथ करने से शुरू होता है जिससे स्प्लिट एंड्स ऊपर की तरफ आ जाते हैं और साफ दिखाई देते हैं.
हेयर बोटॉक्स एंटी एजिंग ट्रीटमेंट है जिसमें डैमेज़्ड बालों को ठीक किया जाता है. ये एक डीप कंडीशनिंग टेक्नीक है जिससे बालों को गहराई से कंडीशन किया जाता है. हेयर बोटॉक्स एक फॉर्मलाडेहाइड-फ्री और केमिकल-फ्री कंडीशन ट्रीटमेंट है.
यह भी देखें: Year Ender 2022: इस साल खाने के साथ हुआ ख़ूब अत्याचार, देखिए इस साल के सबसे अजीब फूड कॉम्बिनेशन्स
स्किन फास्टिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें आप अपनी स्किन को क्रीम, टोनर, क्लींज़र, मॉइश्चराइज़र जैसे प्रोडक्ट्स से ब्रेक देते है.
स्किन साइक्लिंग 4 नाइट का रूटीन है इसमें पहली रात एक्सफोलिएट करना होता है, दूसरी रात रेटिनॉयड लगाना होता है और तीसरी व चौथी रात रिकवरी नाइट है. इस दिन स्किन को हाइड्रेट करना है जिसके लिए मॉइस्राइज़र का इस्तेमाल किया जा सकता है. पांचवी रात से ये साइकिल रिपीट करना होता है.
यह भी देखें: Year Ender 2022: बुज़ुर्ग कपल के प्यार से लेकर टीचर के टीचिंग स्टाइल तक, इस साल वायरल हुई ये वीडियोज़