Deodorant: हम में से अधिकतर लोग सुबह नहाने के बाद तुरंत डियोड्रेंट लगाते हैं पर ये गलत तरीका है.
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि डियोड्रेंट लगाने का सबसे सही समय रात है क्योंकि इसमें एंटीपर्सपिरेंट (antiperspirants) मौजूद होते हैं जिससे पसीना और बदबू कम करने में मदद मिलती है.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नहाने के तुरंत बाद डियोड्रेंट नहीं लगाना चाहिए क्योंकि पसीना कम करने वाला एंटीपर्सपिरेंट ड्राई स्किन पर सबसे सही काम करते हैं. इसलिए पहले पानी को तोलिये से पोंछे और अंडरआर्म्स को अच्छे से सूखाने के बाद ही डियोड्रेंट लगाएं.
यह भी देखें: Deodorant Alternative: पसीने की बदबू से निजात दिलाएगा नींबू, जानिये कैसे करें इसे इस्तेमाल