Beard Acne: क्या आप जानते हैं कि आपके पार्टनर की दाढ़ी (Beard) से भी आपको एक्ने हो सकते हैं? हां, आप सही सुन रहे हैं. हाल ही में डॉ. मेहस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जब आपका चेहरा किसी पुरुष की दाढ़ी के संपर्क में आता है, तो फ्रिक्शन की वजह से स्किन पर तेल (Skin oil) आने लगता है जिससे पिंपल्स (pimples) और दाग-धब्बे हो सकते हैं.
यह भी देखें: Anti-Acne Diet: मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें 4 सुपर फूड्स
एक्सपर्ट का कहना है कि दाढ़ी में बैक्टीरिया, धूल और एलर्जी हो सकती है जो सेंसिटिव स्किन पर एक्ने और रैश कर सकते हैं.
स्किन समस्याओं से बचने के लिए आपके मेल पार्टनर को साफ सफाई बनाए रखनी चाहिए. दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करना चाहिए, साथ ही केमिकल से बचना चाहिए.
यह भी देखें: Menstrual Acne: पीरियड्स के समय होने वाले पिंपल्स से हैं परेशान, ये उपाय आएंगे आपके काम