Father’s Day 2023: हर साल फादर्स डे पिताओं के प्यार और सैक्रिफाइज़ (sacrifice) को सम्मान देने के लिए जून महीने के तीसरे संडे को मनाया जाता है.
इस साल ये दिन 18 जून को मनाया जाएगा, पर क्या आप जानते हैं कि इसे पहली बार कहां मनाया गया था और किसने मनाया था.
यह भी देखें: Travel hack: इन ट्रिक्स से आपका बैगेज एयरपोर्ट पर कम समय में आपको मिल जाएगा
फादर्स डे के आईडिया का योगदान अमेरिकन महिला सोनोरा स्मार्ट डोड्ड (Sonora Smart Dodd) को दिया जाता है. उन्होंने ही पहली बार फादर्स डे मनाने का सुझाव दिया था.
इनके दिमाग में ये आईडिया तब आया था जब इन्होंने मदर्स डे के बारे में सुना और फिर खुद के पिता के बारे में सोचा जिन्होंने इनकी मां की मृत्यु के बाद अकेले 6 बच्चों को पाला पोसा था.
पहली बार फादर्स डे कब मनाया गया था इसको लेकर वैसे तो कई कहानियां हैं लेकिन सबसे प्रसिद्ध ये है कि पहली बार फादर्स डे का ऑफिशियल सेलिब्रेशन (official celebration) 1910 में 19 जून को वाशिंगटन (Washington) के स्पोकेन (Spokane) में हुआ था.
फादर्स डे के दिन आपके पिता के साथ बैठकर आप अपनी लाइफ और उनकी लाइफ के बारे में बात कर सकते हैं. इससे आपकी रिलेशनशिप और स्ट्रांग होगी और एक दूसरे की लाइफ के बारे में आपको आईडिया लगेगा.
कई बार ऐसे कुछ मुद्दे होते हैं जिनके बारे में आप और आपके पिता बात नहीं करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं वो आपके रिश्ते के बीच अटक रहे होते हैं. ऐसे में अगर आप एक साथ समय बिताएंगे और एक दूसरे के नज़रिये को समझने की कोशिश करेंगे तो सब ठीक हो सकता है.
यह भी देखें: Tips for Travelling: ट्रैवलिंग के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होंगे फूड प्वॉयज़निंग के शिकार
आप जब सेटल हो रहे होते हैं तब आपके पिता आपको हर तरह से सपोर्ट करते हैं चाहे वो इमोशनली (emotionally) हो या फाइनैंशियली (financially). इसलिए जब आप सेटल हो जाते हैं आपका फ़र्ज़ बनता है कि आप उनका कन्धा बन हर तरह से आपके पिता को सपोर्ट करें.