जून का तीसरा रविवार यानि इस साल 19 जून को है वर्ल्ड फादर्स डे (World Fathers Day). किसी भी बच्चे की लाइफ में उसके पिता किंग और रियल सुपरहीरो होते हैं. हमारी पूरी जिंदगी किसी ना किसी रूप में हमारे पिता पर डिपेंडेट रहती है. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनके लिए कुछ स्पेशल करें. वैसे तो आप साल का हर दिन उनके लिए स्पेशल बना सकते हैं लेकिन फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को ये सरप्राइज जरूर दें,
सारेगामा कारवां
अगर आपके पिता पुराने एवरग्रीन गानों के शौकीन हैं तो इससे बेहतर तोहफा उनके लिए और क्या हो सकता है. 5000 पुराने गानों का पिटारा कारवां.
फिटनेस बैंड
ये वक्त है उनकी सेहत का ध्यान रखने का जो हमेशा सबका ध्यान रखते हैं. उन्हें फिटनेस बैंड दे. जो हर वक्त उनकी पल्स रेट और उनकी डेली रूटीन को मॉनीटर कर सके और उन्हें एक हेल्दी लाइफस्टाइल दे.
पुराने दोस्तों की महफिल
अपने पुराने यारों के साथ बैठकर पुरानी यादा ताज़ा करने से बेहतर और क्या हो सकता है. फैमिली से हटकर उन्हें दें उनकी पसंद का खाना, लोकेशन और उनके पसंदीदा लोगों की कंपनी.
फुल बॉडी चेकअप
बढ़ती उम्र के साथ डे टू डे लाइफ में बहुत से हेल्थ इशूज़ इग्नोर कर दिए जाते हैं. अपने पिता को उनकी ही हेल्थ का ध्यान रखने के लिए कन्विंस करना सबसे मुश्किल होता है. ऐसे में उन्हें फुल बॉडी चेकअप के लिए मोटिवेट करें ताकि वो एक हेल्दी और फिट लाइफ जिएं.
मेडिकल इक्विपमेंट्स
घर पर इमरजेंसी बीपी और डायब्टिक किट होना ज़रूरी है ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर भागादौड़ी की जगह शांति से घर पर ही हेल्थ चेकअप किया जा सके. अपनों की सेहत के लिए ये सेहतमंद तोहफा जरूर दें.
हमेशा सबकी जरूरतों का ध्यान रखने वाले अपने पिता को फादर्स डे पर इन तोहफों की सौगात दें. उन्हें स्पेशल फील करवाएं.