FDCI x Lakme Fashion Week : मुंबई में FDCI x लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ओपनिंग जानी मानी डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के कलेक्शन AK-OK के साथ हुई. ग्राफिक प्रिंट्स, सिल्क सिलुएट्स और डेनिम ड्रेसेज़ के साथ फ्रेश गजरे के फूल वाली एक्सेसरीज़ उनके कलेक्शन का हाईलाइट्स रहीं.
यह भी देखें: Bella Hadid: मॉडल की बॉडी पर स्प्रे पेंट कर मिनटों में बनाई गई ड्रेस, जानिए कैसे हुआ ये चमत्कार
बोल्ड प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाने वाली अनामिका ने अपने कलेक्शन से किसी को भी डिसअप्वॉइंट नहीं किया. स्ट्रीट स्टाइल के साथ बोहो टच कलेक्शन अनामिका के सिग्नेचर स्टाइल को बखूबी शोकेस कर रहे थे. रनवे पर डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स, एसिमिट्रिकल हेमलाइन्स के साथ ड्रेप्ड ड्रेसेज़ और कई को-ऑर्ड सेट्स देखने को मिले.
3डी बेल्ट बैग और गजरा एक्सेसरीज के अलावा, स्प्रे-पेंटेड ब्लैक बूट्स में मॉडल्स का रनवे लुक सभी का अटेंशन ग्रैब कर रहे थे. मैचिंग कैप, ब्रेडेड हेयर और मेटल रिंग्स मॉडल्स के पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.
यह भी देखें: Fashion Alert: ट्राई करना चाहते हैं ग्रैफिटी प्रिंट ड्रेस, तमन्ना भाटिया से लीजिए इंस्पिरेशन