February Month: अभी फरवरी का महीना चल रहा है और अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर सिर्फ फरवरी (February) ही क्यों 28 या 29 दिन का होता है. तो इसके पीछे की कहानी रोम से जुड़ी है...और वजह है रोमन कैलेंडर, जिसे वहां के पहले राजा रोमुलस (Romulus) ने बनाया था. हम अब भी जो कैलेंडर यूज करते हैं वो रोमन कैलेंडर ( Calendar) पर ही आधारित है.
ये भी पढ़ें: 'Uniform Civil Code लागू करने को लेकर अब तक नहीं लिया गया फैसला', कानून मंत्री ने बताया सरकार का स्टैंड
दरअसल, पुराने रोमन कैलेंडर (Calendar) के मुताबिक एक साल में सिर्फ 10 महीने होते थे, जिसमें 304 दिन शामिल थे. साल का पहला महीना मार्च और आखिरी दिसंबर होता था. लेकिन बाद में इसमें दो और महीने जोड़ दिए गए जनवरी और फरवरी. इससे पूरा साल 12 महीने का हो गया. लेकिन इस कैलेंडर के अनुसार त्योहार सही समय पर नहीं आ पा रहे थे, जिसपर विवाद हुआ, फिर इसमें बदलाव कर फरवरी महीने से 2 दिन कम कर दिए गए जिसके कारण साल में 365 दिन तय हो गए...और फरवरी 28 दिनों का हो गया.
चूंकि, हमारी पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है. ऐसे में हर साल बचे 6 घंटे जब 4 साल बाद 24 घंटे यानी एक दिन में बदल जाते हैं, तो इसे फरवरी में जोड़कर संतुलन बनाया जाता है....और 4 साल में एक बार फरवरी 29 दिन का होता है.