How to Clean Chopping Board: किचन में रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी कई सारी चीज़ें हैं जिनकी सफाई करने के लिए कई बार या तो ध्यान नहीं जाता या फिर समय नहीं मिलता. उनमें से ही एक है चॉपिंग बोर्ड. चॉपिंग बोर्ड की नियमित सफाई नहीं होने से उसपर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो आपको बीमार बना सकते हैं. आपका चॉपिंग बोर्ड वुडन हो या प्लास्टिक का...उसे साफ रखना ज़रूरी है. चॉपिंग बोर्ड की सफाई करने के लिए आप कुछ आसान से तरीके इस्तेमाल कर सकती हैं
यह भी देखें: गंदे कॉकरोचों ने घर में मचाया है कोहराम, इस आसान तरीके से आप पा सकते हैं इनसे हमेशा के लिए छुटकारा
नींबू और बेकिंग सोडा
सबसे पहले चॉपिंग बोर्ड पर बेकिंग सोडा डालें और फिर नींबू को काटकर चॉपिंग बोर्ड पर अच्छे से रगड़ें
20 मिनट बाद ऐसे ही रखकर फिर चॉपिंग बोर्ड को पानी से धो लें.
बेकिंग सोडा, नमक और विनेगर
चॉपिंग बोर्ड पर बेकिंग सोडा, नमक और विनेगर डालकर उसे रगड़कर पानी से धो लें. इन तीनों चीजों से चॉपिंग बोर्ड साफ भी हो जाएगा और उसकी गंदगी भी निकल जाएगी
यह भी देखें: Kitchen Hack: क्या बार-बार चाय छानने से गंदी हो जाती है चाय की छन्नी? ऐसे करें आसानी से इसे साफ