हम अपने आसपास कई सारी चीटियों को घूमते देखते हैं. पर क्या कभी आपने सोचा है कि नन्हीं-नन्हीं चीटियों का चेहरा कैसा दिखता है. शायद प्यारे दिखते होंगे… हैं ना!
यह भी देखें: Ant population: धरती पर मौजूद पूरी चींटियों की हुई गिनती, जानिये कितनी हैं चींटियों की संख्या!
लेकिन एक फोटोग्राफर यूजेनिजस कवालियाउसकस की ओर से क्लिक की हुई चींटी की एक तस्वीर आपकी इस कल्पना वाली तस्वीर को बर्बाद कर सकती है. चलिये आपको दिखाते हैं कि हम किस तस्वीर की बात कर रहे हैं.
लिथुनियाई फोटोग्राफर कवालियाउसकस ने एक चींटी की तस्वीर खींची थी जिसके लिए उन्होंने Nikon Photography Competition जीता. उन्होंने इस प्रतियोगिता में तस्वीर को माइक्रोस्कोप के जरिए 5 गुणा बढ़ाकर दिखाया जिसमें चींटी की डरावनी तस्वीर सामने आई.
तस्वीर देखकर कई सोशल मीडिया यूज़र्स को हॉरर मूवी की याद आ गई तो कई लोगों ने ये भी मान लिया कि चींटियों का चेहरा कुछ भी हो सकता है लेकिन क्यूट तो बिल्कुल भी नहीं. तो वहीं कुछ लोगों को अभी भी यही लगता है कि चींटियां तो प्यारी होती हैं बस इस तस्वीर में वो डरी हुई हैं.
यह भी देखें: Barack Obama Mannequin: दुकानदार ने पुतले को पहनाई शेरवानी, लोगों को दिख गए बराक ओबामा!