फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में पार्टी तो जरूर होती है. अक्सर पार्टी में ज्यादा ड्रिंक के कारण हैंगओवर होने लगता है. हैंगओवर को कम करने के लिए आपको होममेड ड्रिंक्स ट्राई करने चाहिए.
नारियल पानी से बनाएं जूस
- बराबर मात्रा में नारियल के पानी में अनानास का जूस मिलाएं.
- अब इसमें बर्फ डालकर, सर्व करें.
- इस ड्रिंक को पीने से आपका शरीर हाइड्रेट हो जाएगा. साथ ही, बॉडी को जरूर विटामिन्स भी मिल जाएंगे.
अगर आपको पुदीना का स्वाद पसंद है, तो आपको यह ड्रिंक जरूर पंसद आएगी. हैंगओवर उतराने के लिए यह ड्रिंक रेसिपी ट्राई करें.
शहद और नींबू से बनाएं ड्रिंक
- सबसे पहले अदरक को टुकड़ों में काट लें.
- अब पुदीना के पत्तों को धोकर साफ कर लें.
- एक गिलास में पानी में 1 नींबू का रस, अदरक के टुकड़े, पुदीना के पत्ते और थोड़ा सा शहद डालें.
- अब सभी चीजों को चम्मच की मदद से मिक्स कर लें.
- लीजिए तैयार है होममेड ड्रिंक.
यह भी देखें: Athiya Shetty's DIY Drink: मॉनसून में खुद को फ्रेश रखने के लिए बनाएं ये DIY ड्रिंक, देख लें रेसिपी