Dal Kakshan: सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार के दुबई का पहला रेस्टोरेंट 'कश्कन' एक खास डिश की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गया है. यहां पर लकड़ी के बॉक्स में एक कटोरे में दाल सर्व की गई और उसपर 24 कैरेट सोने का पाउडर डाला गया. इस स्पेशल डिश को नाम 'दाल कशकन' रखा गया है और इसकी कीमत 58 दिरहम यानि लगभग ₹1,300 है.
इंस्टाग्राम पर 'दाल कश्कन' का एक वीडियो मेहुल हिंगू ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कटोरे में रखी गोल्ड डस्ट को सावधानी से दाल में मिलाया जाता है.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "रणवीर बरार, दुबई फेस्टिव सिटी मॉल द्वारा कश्कन में 24 कैरेट गोल्डन तड़के वाली दाल"
इस वीडियो को जबसे शेयर किया गया है तब से ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसपर अब तक लाखों व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोगों को ये डिश काफी पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोग इस डिश का मजाक भी बना रहे हैं.
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, कब्ज हुआ तो सिक्का निकलेगा, पेट खराब हुआ तो इयररिंग्स. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, सोना पहनो❌ सोना खाओ✅. तीसरे यूजर ने लिखा, अमीर लोगों को कैसे मूर्ख बनायें! इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, अगले दिन सोने के झुमके निकलेंगे. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, तो इसको खानी है या तिजोरी में रखनी है?
यह भी देखें: Food History: दही और बेसन से नहीं, पहली बार इन चीजों से बनाई गई थी कढ़ी