Aam Ras Recipe: गर्मियों के मौसम में जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा खुशी मिलती है वो है आम... फिर चाहे उसे ऐसे ही खाना हो, मैंगो शेक (mango shake) बनाना हो या आम रस (aam ras). तो चलिए आज आपको बताते हैं आम रस बनाने की रेसिपी...
यह भी देखें: Peanut Mango Chutney: इस गर्मी के मौसम में ट्राई करें पीनट मैंगो चटनी, नोट कर लें रेसिपी
एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आम रस बनाने की रेसिपी शेयर की है. आम रस बनाने के लिए 4 आम छीलें और छोटे टुकड़ों में काटकर ब्लेंडर में डालें. 3/4 गिलास दूध और 1 गिलास पानी डालें. इसके बाद 3-4 चम्मच चीनी डालकर ब्लेंड करें. ब्लेंड करने के बाद इसे कटोरी में निकाल लें और ऊपर से थोड़ी मलाई डालें. बस आपका आम रस बनकर तैयार है.
यह भी देखें: Mango Mojito Recipe: अपने फेवरेट Virgin Mojito को दें मैंगो ट्विस्ट, घर पर आसानी से बनाएं मैंगो मोइतो