Samosa in UK: चाय के साथ समोसा (samosa) सिर्फ हम भारतीयों (Indians) को ही नहीं पसंद बल्कि विदेशियों को भी चाय के साथ समोसा खाना पसंद आ रहा है. एक सर्वे (survey) में सामने आया कि यूके के युवा सालों से चले आ रहे चाय के साथ बिस्किट biscuit) खाने के ट्रेडिशन की जगह समोसा जैसे ऑप्शन्स को पसंद कर रहे हैं.
यह भी देखें: American Samosa: देखिए समोसे का ये अमेरिकन अवतार, आलू की जगह भर दिया कद्दू
ये सर्वे यूनाइटेड किंगडम टी एंड इन्फ्यूज़न एसोसिएशन (UKTIA) ने किया था, जिसमें कहा गया है कि ग्रेनोला बार 18 से 29 साल के 10 में से एक व्यक्ति पसंद कर रहा है, जबकि इसके बाद समोसा दूसरे स्थान पर है. सर्वे में शामिल हुए लगभग 8% युवा चाय के साथ समोसा खाना पसंद कर रहे हैं.