Rasgulla Chai: रसगुल्ला और चाय दोनों के ही अलग-अलग फैंस हैं लेकिन अगर ये साथ में आ जाएं तो? हाल ही में अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह साउथसिटी, कोलकाता में स्थित 'चुमुके चोमोक' (Chumuke Chomok) नाम की दुकान से 'रसगुला चाय' ट्राई करते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि फैंस और नेटिज़न्स कॉम्बो से खुश नहीं दिख रहे. देखिये इस वायरल वीडियो को
यह भी देखें: Food Combination: फ्राइड चीज़ और पिकल रैप है नया फूड कॉम्बिनेशन, देखिए क्या है इस स्नैक की रेसिपी