Adult Gol Gappe: गोल गप्पे की दुकान पर ज़्यादातर महिलाएं दिखाई देती हैं या फिर बच्चे. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसी गोल गप्पे की दुकान है जहां बच्चों की एंट्री बैन (entry ban) है. यहां पर सिर्फ 18 साल से ज़्यादा उम्र को ही गोल गप्पे खिलाए जाते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्यों है भला, तो इसकी वजह है उन गोल गप्पो का पानी... जो बेहद ही तीखा (spicy) होता है. गोल गप्पे बेचने वाले भगत का कहना है कि वे पानी में स्पेशल इंग्रीडियंट (ingredient) डालते हैं जिससे पानी हद से ज़्यादा तीखा हो जाता है और वो इस पानी को बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए ज़हर के बराबर बताते हैं और इसलिए उनकी दुकान पर बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं की 'नो एंट्री' है.
यह भी देखें: Gol Gappe with Ice cream: पानीपुरी में भर दी आईसक्रीम और बर्फ, लोगों से नहीं हुआ बर्दाश्त