Alia's Favourite Food: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को जितना उनकी एक्टिंग और फिटनेस के लिए जाना जाता है. उतना ही उनको उनके फूडी होने के लिए भी जाना जाता है. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बारे में शेयर करती रहती हैं. कभी इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) के जरिए तो कभी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए.
अब अलिया ने अपने फेवरेट फूड के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया था. जिसमें उनके फैन ने उनसे उनके फेवरेट फूड के बारे में पूछा. इसपर आलिया ने बताया कि उन्हें पोहा और छाछ, फ्रेंच फ्राइज़, दाल चावल, भिंडी, टमाटर की चटनी, तड़का दही और स्पैगिटी पसंद है.
बता दें कि आलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर ये सेशन करती रहती हैं और अपने बारे में अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अगली बार फिल्म 'जिगरा' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन वासन बाला करेंगे.
यह भी देखें: Shilpa Shetty's Abs Secret: शिल्पा शेट्टी ने अपनी एब्स का बताया सिर्फ एक राज़, देखिए आखिर क्या है वो