बादाम खाने से याददाश्त से लेकर वजन बढ़ता है. अक्सर सुबह भीगे हुए बादाम खाने की सलाह दी जाती है. कुछ लोग बादाम का छिलका फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छिलके बेहद काम आ सकते हैं. चलिए जानते हैं बादाम के छिलकों से जुड़े होम हैक्स.
डेड स्किन रिमूव करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है. आप बादाम के छिलकों से बॉडी स्क्रब बना सकते हैं. बॉडी स्क्रब बनाने के लिए 1 चम्मच बादाम के छिलके में गुलाब जल, शहद, दूध और पानी मिलाएं. करीब 5 मिनट तक सभी चीजों को भीगने दें.
बादाम के छिलको को गार्डन में या पोटेड प्लांट्स के लिए यूज कर सकते हैं. यह प्लांट्स के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें न्यूट्रियंट्स पाए जाते हैं. आप खाद की तरह इन छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. खाद बनाने के लिए बादाम के छिलकों को धूप में सुखाएं. अब छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और इसका इस्तेमाल पौधों के लिए करें.
बादाम के छिलके को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में यूज करके कुछ क्रिएटिव बनाया जा सकता है. बादाम के छिलकों को ग्लू की मदद से पेंटिंग्स में चिपकाएं.
हर्बल टी हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है. यह जरूरी नहीं है कि आप बाजार से ही हर्बल टी खरीदें. बादाम के छिलकों से भी हर्बल टी पाउडर बनाया जा सकता है. इसके लिए बादाम के छिलके को सूखा लें. जब यह पूरी तरह से सूख जाए, तब छिलकों को मिक्सी में पीसकर इनका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर का इस्तेमाल आप हर्बल टी बनाने के लिए कर सकते हैं.
बादाम के छिलकों का यूज कपड़ों को नैचुरल कलर करने के लिए भी किया जा सकता है. डाई बनाने के लिए बादाम के छिलकों को पानी में भिगो लें. कुछ देर बाद पानी का रंग बदल जाएगा. इस पानी से आप कपड़ों को डाई कर सकते हैं.
यह भी देखें: Onion Peel Uses: घर के इन कामों में कर सकते हैं प्याज के छिलकों का इस्तेमाल, जानें हैक्स