Aloo Baigan: वैसे तो बहुत-सी ऐसी सब्ज़िया हैं जिन्हें पसंद नहीं किया जाता, लेकिन अब आलू बैंगन की सब्जी दुनिया की सबसे बेकार डिश में शामिल हो गई है. हां हाल ही में टेस्ट एटलस मे वर्ल्ड की वर्स्ट रेटिड फूड की लिस्ट जारी की, जिसमें आलू बैंगन 60वें नंबर पर है और इसे 2.7 स्टार मिले हैं.
आलू बैंगन की सब्जी को आलू, बैंगन, प्याज, टमाटर और कुछ मसालों के साथ तैयार किया जाता है. इसे सूखी और ग्रेवी, दोनों तरह से पकाया जाता है. इसे सब्जी को रोटी और चावल के साथ खाना पसंद किया जाता है.
वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर आइसलैंड के हकार्ल को रखा गया है यानि ये सबसे ज्यादा खराब डिश है. इस डिश को शार्क के मांस से तैयार किया जाता है जिसे आइसलैंड में रहने वाले लोग तो खूब पसंद करते हैं.
यह भी देखें: Biryani: ना पिज्जा ना बर्गर... बिरयानी है भारतीयों की पहली पसंद, स्विगी पर टॉप लिस्ट में शामिल