Aloo Cheese Chutney Pakoda Recipe: जब आपके घर पर दोस्त या फैमिली का कोई भी गेस्ट आ रहा हो तब कुछ फैंसी और टेस्टी बनाने का मन होता है. लेकिन सभी अच्छी रेसिपीज़ इतनी कॉम्प्लिकेटेड होती हैं कि आप उन्हें बना ही नहीं पाते हैं.
इसलिए आज हम आपके लिए एकदम आसान और बेहद टेस्टी आलू प्याज़ चटनी चीज़ पकोड़ा की रेसिपी लेकर आये हैं. अगर आपने इस रेसिपी को एक बार बना लिया तो फिर आप बार-बार इसे बनाएंगे.
इसको बनाने के लिए आपको ये इंग्रेडिएंट्स चाहिए -
- आलू
- प्याज़
- ग्रीन चटनी
- चीज़
- टूथपिक
- बेसन
- लहसुन की चटनी
- धनिया
आलू प्याज़ चटनी चीज़ पकोड़ा बनाने की रेसिपी
- इसको बनाने के लिए सबसे पहले आलू को सेंटर से गोल-गोल कट कर लें
- फिर सबसे पहले आलू के एक टुकड़े पर हरी चटनी और चीज़ डालें
- इसके ऊपर प्याज़ रखकर फिर से हरी चटनी चटनी और चीज़ डालें
- अब ऊपर से एक और आलू के टुकड़े से कवर करके टूथपिक लगा दें
- साइड में बेसन का घोल बना लें और उसमें टूथपिक के साथ ही आलू को डिप करें
- अब इसे पैन में फ्राई करें और लहसुन की चटनी और धनिया से गार्निश करें
- बस आपके आलू प्याज़ चटनी चीज़ पकोड़ा बनकर तैयार है
यह भी देखें: Crispy Karela Chips Recipe: कुरकुरे करेले चिप्स जो नहीं लगेंगे बिल्कुल भी कड़वे, ज़रूर करें ट्राई