Aloo ka Halwa: इंडियन घरों में अधिकतर डिशेज़ आलू (Aloo) से बनती हैं जैसे आलू का पकोड़ा, परांठा, सैंडविच और आलू की सब्जियां. लेकिन आलू की स्वीट डिश भी बहुत टेस्टी लगती है और इसे व्रत (Fast) के दौरान भी खाया जा सकता है.
फ़िलहाल सावन का महीना चल रहा है और आप भी अगर व्रत रखने का सोच रहे हैं तो आलू का हलवा ट्राई करना ना भूलें.
यह भी देखें: Sawan 2023: क्या आप भी रख रहे हैं इस सावन पर व्रत? साबूदाना खिचड़ी खाना मिस ना करें